12 लाख रुपए की गई आयकर मुक्त सीमा।
बुजुर्गों को भी ब्याज से होनेवाली 1 लाख तक की आय पर मिलेगी छूट।
इंदौर : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को लोकसभा में वर्ष 2025 – 26 का वित्तीय बजट पेश किया। बजट में नौकरीपेशा मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात दी गई है। आयकर की कर मुक्त सीमा को बढ़ाकर सीधे 12 लाख रुपए कर दिया गया है। इसी के साथ टीडीएस की सीमा भी बढ़ाकर 06 लाख कर दी गई है। बजट में बुजुर्गों को भी राहत दी गई है। उन्हें ब्याज से होनेवाली आय पर टैक्स छूट बढ़ाकर 01 लाख रुपए कर दी गई है। आयकर की नई दरें अब 12 से 16 लाख पर 15 फीसदी, 16 से 20 लाख पर 20 फीसदी, 20 से 25 लाख पर 25 फीसदी और 25 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। जीवन रक्षक और कैंसर की दवाइयों पर भी टैक्स घटाया गया है।
Facebook Comments