भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मप्र की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार की जीवनरेखा टूटी हुई है। दिल्ली में जब कोई पूछता है कि मप्र का सीएम कौन है तो मै कहता हूं दिग्विजय नाथ सिंधिया।
कैलाशजी भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने दिग्विजय सिंह सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। कैलाशजी ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कल तक एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे वे आज मोदी को हराने के लिए एक हो गए हैं पर उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी- शाह की अगुवाई में बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की स्थितियां अलग- अलग होती हैं।
कैलाशजी का तंज- मप्र में दिग्विजय नाथ सिंधिया हैं सीएम
Last Updated: February 23, 2019 " 06:09 pm"
Facebook Comments