इंदौर : कोरोना संक्रमण में आया उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा सौ के ऊपर बना हुआ है। शनिवार को संक्रमितों की तादाद 7 फीसदी के करीब पहुंच गई। हालांकि मृत्यु दर 5 फीसदी से नीचे आई है।
129 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि।
शनिवार के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किए हैं, उसके मुताबिक 1648 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, 1957 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1814 निगेटिव पाए गए। 129 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 14 रिपीट पॉजिटिव मिले। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 118457 सैम्पलों की जांच की गई है। 6035 पॉजिटिव पाए गए हैं, याने 5 फीसदी से ज्यादा मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
4 मरीजों की मौत की पुष्टि..
शनिवार को 4 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। इनमें 3 अप्रैल माह के शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 292 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। हालांकि मृत्यु दर अब 5 फीसदी से कम हुई है।
63 मरीज संक्रमण से बाहर आए…
शनिवार को 63 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त देने में कामयाबी हांसिल की। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 4238 मरीज कोरोना के प्रकोप से सकुशल बाहर आ चुके हैं। अर्थात 70 फीसदी मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं।