इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले खत्म तो नहीं हुए हैं पर राहत की बात यही है कि जो भी नए मामले सामने आ रहे हैं, वे सिंगल डिजिट में हैं, अर्थात 10 से कम हैं। अस्पतालों में तमामं बेड खाली हैं। भर्ती मरीजों की संख्या भी बहुत कम रह गई है। कुल मिलाकर हालात काफी बेहतर हो गए हैं पर अभी भी सावधानी और सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है। हमारी जरासी चूक कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे सकती है।
4 नए संक्रमित मिले।
सोमवार 12 जुलाई को 5629 आरटी पीसीआर व 3507 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9201 की टेस्टिंग की गई। 9189 निगेटिव रहे। केवल 4 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। 1 रिपीट पॉजिटिव मिला। 7 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 18 लाख 81 हजार 520 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 52 हजार 931 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 99 फीसदी रिकवर भी हो चुके हैं।
4 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 51 हजार 463 मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। 77 का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राहत की बात ये भी है कि बीते कई दिनों से कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।