इंदौर : कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवायें संजय चौधरी के आदेश पर जिला न्यायालय के माध्यम से 5 वर्ष तक की वाले विचाराधीन कैदियों को पेरोल पर छोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में 179 बन्दियों के आवेदन पत्र अधीक्षक सेंट्रल जेल ने न्यायालय में पेश किए थे। इनमें से दो दिन में 5 वर्ष तक सजा के 119 विचाराधीन बन्दियों की पेरोल न्यायालय ने मंजूर कर ली है। इन्हें 45 दिन की जमानत पर रिहा किया गया।
आजीवन कारावास के 219 बंदी रिहा।
जिला न्यायालय के जरिये आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 219 कैदियों को भी जमानत पर रिहा किया गया। इन्हें 60 दिन की पेरोल दी गई है। इसतरह अभी तक इंदौर में कुल 338 बंदियों को जमानत पर रिहा किया गया है।
जेल से रिहाई के पूर्व सभी 338 बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मेडिकल जांच की पर्ची दी गई।
Facebook Comments