इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सोमवार को कोरोना वालेंटियर के रूप में नजर आए। उन्होंने क्षिप्रा में लोगों को मॉस्क बाँटे और उन्हें मास्क की अनिवार्यता से अवगत कराया। मंत्री तुलसी सिलावट ने आम जनता से आह्वान किया कि वे भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान से जुड़े। इसमें रजिस्ट्रेशन कराएं और गांवों और नगरों में करोना की रोकथाम के लिए कार्य करें। मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान को लेकर जाएंगे और लोगों को कोरोना वालेंटियर बनने के लिए प्रेरित करेंगे।
Facebook Comments