इंदौर: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, जिसतरह संक्रमण में उतार- चढ़ाव आ रहे हैं, वो बताते हैं कि जरान सी लापरवाही हमें पुनः संकट में डाल सकती है। मंगलवार 9 फरवरी को 2 फीसदी से भी ज्यादा मामले संक्रमित पाए गए।
39 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 1138 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1748 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1704 निगेटिव पाए गए। 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।5 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 800130 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 57809 पॉजिटिव पाए गए। 98 फीसदी इनमें रिकवर हो गए हैं।
24 मरीज किए डिस्चार्ज।
मंगलवार को कोरोना को हराने वाले 24 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 56569 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। 316 का फिलहाल उपचार चल रहा है।
कोई नई डेथ नहीं।
मंगलवार को भी कोई नई डेथ दर्ज नहीं हुई। अभी तक कुल 924 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।