इंदौर : कोरोना संक्रमण का प्रकोप हर बीत रहे दिन के साथ कम हो रहा है। सोमवार 24 मई को संक्रमण दर घटकर 7 फ़ीसदी के करीब रह गई। वहीं नए संक्रमितों की तुलना में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा रही।
648 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 6587 आरटी पीसीआर और 2131 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 8818 की टेस्टिंग की गई। 8143 निगेटिव पाए गए। 648 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 रिपीट पॉजिटिव निकले वहीं 15 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 14 लाख 13 हजार 146 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 46 हजार 722 पॉजिटिव पाए गए। इनमें ज्यादातर ठीक भी हो चुके हैं।
713 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 713 मरीज कोरोना संक्रमण को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 35 हजार 625 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 9779 का इलाज चल रहा है।
6 मरीजों ने गंवाई जिंदगी।
सोमवार को 6 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1318 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।