कोरोना संक्रमित वकीलों के इलाज के लिए सरकार ने दिए 5 करोड़
Last Updated: May 13, 2021 " 02:49 pm"
भोपाल : प्रदेश सरकार के अधिकृत प्रवक्ता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना काल में सरकार ने वकीलों की भी सुध ली है।
वकीलों के इलाज के लिए 5 करोड़।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमित वकीलों के इलाज के लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपए की सहायता दी है।
वकील के परिजन के खाते में जमा किए जाएंगे एक लाख रुपए।
गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत वकीलों के परिजनों के खाते में एक लाख रुपए जमा किए जा रहे हैं। अबतक 40 वकीलों की कोरोना से मौत होने की सूचना मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर उनके परिजनों के खाते में एक- एक लाख रुपए जमा करवा दिए गए हैं।