मृतकों में मालगाड़ी का चालक, सहचालक और ट्रेन का गार्ड भी शामिल।
ट्रेन की तीन बोगियों के उड़े परखच्चे।
घायलों का इलाज जारी।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक भीषण ट्रेन हादसे में 09 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। ये हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस के साथ हुआ। हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया गया है।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी। ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।एक बोगी तो मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी गई।
ट्रैक से बोगियों को हटा कर
फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। बोगियां इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं कि गैस कटर से काटकर घायलों व मृतकों को निकालना पड़ा। मृतकों में मालगाड़ी का चालक, सहचालक और एक्सप्रेस ट्रेन का गार्ड भी शामिल है।
हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में जानमाल की हानि पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।