इंदौर।जब देश के कई हिस्से ठंड से कांप रहे है ऐसे में फुटपाथ पर सोने वालो का क्या होता होगा यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते है। ऐसे में इन गरीबो की चिंता करते हुए इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि खुद सड़क पर उतर आये। कलेक्टर रात 11 से लेकर 1 बजे तक इंदौर की सड़कों पर सोने वाले गरीबो के पास पहुंचे और उन्हें रेन बसेरो में भेजा। जहा गद्दे और कम्बलों की व्यवस्था की गई थी। फुटपाथ पर सोने वालो की हालत देखकर वे भावुक भी हुए। कलेक्टर पी नरहरि प्रशासन और निगम की टीम के साथ रेलवे स्टेशन, शास्त्री ब्रिज, राजबाड़ा, किशनपुरा पुल और गंगवाल बस स्टैंड पहुंचे। लगभग दो दर्जन से अधिक लोगो को रेन बसेरो में भेजने की व्यवस्था के निर्देश दिए। इन लोगो में दिव्यांग, महिलाए, बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे भी थे। श्री नरहरि द्वारा निगम अधिकारियो को भी कल से व्यवस्था ठीक करने निर्देश दिए। कम्बल बाँट रहे युवाओ को भी श्री नरहरि ने समझाइश दी और कहा की वे अच्छे कार्य कि प्रशंसा करते है, पर वे कम्बल सड़को पर बाँटने के बजाय रेन बसेरो में जाकर बांटे। कलेक्टर पी. नरहरि के साथ SDM संदीप सोनी, श्रंगार श्रीवास्तव, तहसीलदार हुड्डा और डी डी शर्मा भी साथ थे।
कड़कड़ाती ठंड और आधी रात में गरीबो के पास खुद पहुंचे कलेक्टर
Last Updated: January 13, 2017 " 10:11 am"
Facebook Comments