दर्शन – पूजन कर अन्नक्षेत्र में ग्रहण की भोजन प्रसादी।
मंदिर के पुजारी व प्रबंधक ने प्रवासी भारतीयों का दुपट्टा ओढ़ाकर किया सम्मान।
भगवान श्री गणेश की प्रतिकृति और और प्रसाद भी किया भेंट।
इंदौर : प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने कई प्रवासी इंदौर पहुंच गए हैं। वे समय का सदुपयोग करते हुए शहर के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। शुक्रवार शाम कई भारतीय प्रवासी 56 दुकान पहुंचे, जहां उनकी खूब आवभगत की गई थी। शनिवार को कई प्रवासी भारतीय खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान श्री गणेश के दर्शन – पूजन का लाभ लिया। इन प्रवासियों में सिंगापुर से आए हरिकिशन मुथुसामी
श्रीमती वसंती हरिकिशन,
आनंद मित्रा और
श्रीमती स्वप्नाश्री आनंद व
वसनदम राजू शामिल थे।
दर्शन – पूजन के बाद प्रवासी भारतीयों का मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट व प्रबंधक घनश्याम शुक्ला द्वारा श्री गणेश महाराज का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। भगवान श्री गणेश की प्रतिकृति और प्रसाद भी उन्हें भेंट किया गया। प्रवासी भारतीयों ने खजराना गणेश मंदिर के अन्नक्षेत्र में पहुंचकर प्रसादी भी ग्रहण की। बाद में उन्होंने मंदिर दर्शन व्यवस्था बुक में अपने उदगार व्यक्त करते हुए साफ सफाई एवं मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने मंदिर में दान स्वरूप भेंट राशि देकर रसीद प्राप्त की।
मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि अगले तीन – चार दिनों में कई प्रवासी भारतीयों के खजराना गणेश के दरबार में पहुंचने की संभावना है।