इंदौर : शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर गणेशोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में 10 सितंबर से प्रारंभ होने वाले महोत्सव को अंतिम रूप दिया गया। निगम आयुक्त एवं मंदिर प्रबंधन समिति की सदस्य प्रतिभा पाल, एसडीएम सारस्वत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट तथा भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी सहित अनेक सदस्यों ने अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए।
बागड़ी ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह 10 बजे ध्वजा पूजन के साथ कलेक्टर मनीष सिंह एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 51 हजार मोदक का भोग गणेश एवं अन्य मंदिरों में समर्पित किया जाएगा। परिसर स्थित सभी मंदिरों पर ध्वजा भी चढ़ाई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना की रोकथाम के लिए मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के किसी भी भक्त को प्रवेश देना संभव नहीं होगा, लेकिन मास्क लगाकर नहीं आने वालों के लिए वहीं पर मास्क उपलब्ध करा दिया जाएगा। दर्शन की व्यवस्था महांकाल की तर्ज पर रहेगी। मंदिर का मुख्य मार्ग एकांगी रहेगा। मंदिर परिसर पर नगर निगम की ओर से आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी की जाएगी। पार्किंग के लिए मंदिर परिसर स्थित पार्किंग स्थल का उपयोग ही करना होगा। बैठक में मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, पं. सतपाल भट्ट, पं. जयदेव भट्ट, भक्त मंडल के कैलाश पंच तथा खजराना थाना प्रभारी के अलावा यातायात पुलिस के डीएसपी भी उपस्थित थे।
खजराना गणेश को समर्पित होगा 51 हजार लड्डुओं का भोग
Last Updated: September 5, 2021 " 05:44 pm"
Facebook Comments