इंदौर : देश-विदेश में ख्यात खजराना गणेश मंदिर के दानपात्रों की गिनती समाप्त हो गई है। इस बार 15 दिन चली गिनती में 40 दानपेटियों से कुल एक करोड़ 83 लाख 78 हजार रुपए निकले, जो इससे पहले हुई दानपात्रों की गिनती में सबसे अधिक राशि है। अंतिम दिन दो लाख 78 हजार रुपये की राशि बैंक में जमा कराई गई।
Facebook Comments