खजराना चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने किया निरीक्षण

  
Last Updated:  December 6, 2023 " 11:00 pm"

कार्य की प्रगति का लिया जायजा।

फरवरी माह तक ब्रिज के एक हिस्से में आवागमन शुरू करने का रखा गया है लक्ष्य।

इन्दौर : आचार संहिता खत्म होते ही आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा विकास कार्यो का निरीक्षण कर उन्हें गति देने निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में बुधवार, 06 दिसम्बर को उन्होंने निर्माणाधीन खजराना फ्लाय ओव्हर के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार भी उपस्थित थे।

जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि खजराना चौराहे के लिंक रोड़ पर आनंद बाजार की ओर से, बंगाली चौराहे की ओर, रोबोट चौराहे की ओर एवं खजराना मंदिर की ओर यातायात उक्त चौराहे से होकर गुजरता है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा खजराना चौराहे पर फ्लाय ओव्हर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य में अपेक्षित गति आई है, परन्तु गति को और बढाये जाने की आवश्यकता है।

चावड़ा ने बताया कि 500 मीटर लम्बाई में बनने वाले इस ब्रिज को दो भागों में बनाया जा रहा है। दाहिने भाग का निर्माण अधिक तेजी से किया जा रहा है। बांए हिस्से का कार्य भी शुरू किया जाकर फाउण्डेशन का कार्य पूरा हो चुका है। दाहिने हिस्से में गर्डर की लांचिंग एवं गर्डर का पिलर पर रखने का कार्य शुरू हो चुका है। 4 गर्डर यथास्थान रखे जा चुके हैं। शेष गर्डर का कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले 15 दिवस में सभी गर्डर की लांचिंग कर लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि यह ब्रिज प्रदेश में संभवतः पहला ब्रिज होगा, जिस पर 45 मीटर स्पान में लोहे के गर्डर का उपयोग किया जा रहा है, पूरे स्पान में बीच में कोई भी पिलर नही होगा, जो ट्रेफिक में बाधा बनें। उक्त गर्डर निर्माण स्थल पर आ गया है, जिसको जगह पर रखे जाने का कार्य विधि विधान से किया जाएगा। इसमें शहर के जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनवरी-फरवरी माह में एक हिस्से के ट्रैफिक को खोलना है जिससे रोज के ट्रेफिक जाम से जनता को निजात मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के पार्षद द्वय श्रीमती मुद्रा शास्त्री, पुष्पेन्द्र पाटीदार एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। निरीक्षण में प्राधिकरण के इंजीनियर, निर्माण एजेन्सी एवं पीएमसी के इंजीनियर्स भी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *