खरगौन : साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झुलसे खरगौन में हालात अब तेज़ी के साथ सामान्य हो रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ साथ इंदौर के संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता खरगौन में लगातार कैंप कर स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। कलेक्टर पी अनुग्रहा ने शुक्रवार को उन क्षेत्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण किया जहाँ हाल ही में उपद्रव हुए थे। प्रशासन ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उत्पातियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून कार्रवाई की जा रही है।
कर्फ्यू में दिन में दो बार दी गई ढील।
शुक्रवार को कर्फ्यू में महिलाओं के साथ पुरुषों को भी छूट दी गई। लोगों ने शान्तिपूर्वक घरों से बाहर निकल कर ज़रूरी सामान की ख़रीदारी की।
कमिश्नर और आईजी ने भी किया पैदल भ्रमण।
शुक्रवार शाम कमिश्नर इंदौर सम्भाग पवन कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता ने भी पुलिस बल के साथ तालाब चौक क्षेत्र में पैदल मार्च किया। उन्होनें हालात का जायजा लिया और लोगों को भरोसा दिलाया कि वे डरे नहीं। उलिस उनकी सुरक्षा में मुस्तैद है। किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।