खाटू के मुख्य मंदिर के महंत की मौजूदगी में होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
Last Updated: November 16, 2019 " 09:02 am"
इंदौर : कबीटखेड़ी रोड पर नवनिर्मित खाटूश्याम सरकार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने राजस्थान में खाटू स्थित मुख्य मंदिर के महंत मोहनदास और जितेंद्रदास इंदौर आ रहे हैं। वे रविवार को देव प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। मन्दिर निर्माण से जुड़े सुभाष हाड़ा, नरेश बेरीवाल और प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंदिर में स्थापित की जानेवाली खाटू श्याम बाबा, शिव परिवार, गणेशजी और हनुमानजी की प्रतिमाओं के शर्कराधिवास, फलाधिवास, गंधाधिवास और सुगंधाधिवास कि प्रक्रियाएं शनिवार को सम्पन्न होंगी। पंडित विष्णुदत्त शर्मा और उनके सहयोगी विद्वान इन प्रक्रियाओं को विधिवत सम्पन्न कराएंगे।