इंदौर : ईद उल फितर के मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट अपने खास समर्थक मंजूर बैग के हरसिद्धि स्थित निवास पहुँचे । बैग परिवार द्वारा मंत्री तुलसी सिलावट का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर शिर खुरमा का भी लुत्फ उठाया। मंत्री सिलावट ने बैग परिवार का हाल चाल जानने के बाद एहतियात बरतने के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने की भी बात कही ।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने मौके पर मौजूद सीएसपी एस के एस तोमर, रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी, उप निरीक्षक सीमा धाकड़ सहित पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा बताते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कामो की प्रशंसा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार आपके योगदान के लिए एहसानमंद है। आपके समर्पण और त्याग को कभी भुलाया नही जा सकता ।
Facebook Comments