इन्दौर : ख्यात फ़िल्म समीक्षक और वितरक जयप्रकाश चौकसे नहीं रहे। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि शाम 5 बजे सयाजी के पीछे स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जेपी चौकसे की उम्र 83 वर्ष थी। वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे।हालांकि बीमारी के बावजूद वे लेखन में सक्रिय थे। उनके छोटे पुत्र आदित्य मुंबई में है, जो दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे। स्व. चौकसे का पार्थिव शरीर निज निवास E-11 एचआईजी कॉलोनी , शैफाली जैन नर्सिंग होम के पीछे अंतिम दर्शन के लिए रख गया है। यहीं से शाम 5 बजे अंतिम यात्रा निकलकर सयाजी मुक्तिधाम पहुंचेगी।
जय प्रकाश चौकसे के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत करीब के सम्बंध रहे। फिल्मों के वे इनसाइक्लोपीडिया माने जाते थे। फ़िल्म माध्यम पर उनकी गहरी पकड़ थी। फिल्मों को लेकर उनका कॉलम एक बड़े अखबार में नियमित रूप से छपता था।