गला रेतकर बेरहमी से की गई युवती की हत्या, पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल..

  
Last Updated:  August 2, 2020 " 02:05 pm"

इंदौर : पुलिस की सक्रियता पर शहर में आए दिन हो रहीं वारदातें सवाल खड़े कर रहीं हैं। कुछ ही दिनों पूर्व भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। अब खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार चौराहे के आगे वाघेला मेरिज गार्डन के समीप एक युवती की लाश पड़ी पाई गई। सूचना मिलने पर खजराना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवती लाल कलर की टी-शर्ट और नीली जींस पहनें हुए थी। सड़क पर खून पसरा हुआ था। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। प्रारम्भिक जांच में युवती की हत्या शनिवार- रविवार की दरमियानी रात होना पाई गई। युवती के हाथ पर एफबी लिखा हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारे का पता लगाने के साथ युवती की पहचान के प्रयास कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *