इंदौर : अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘प्रहार अभियान’ के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 52 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
इसके अलावा एक पल्सर मोटर सायकल व एक छोटा हाथी पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने गद्दों के नीचे चार बोरो में अवैध गांजा छुपा कर रखा था। आरोपी उज्जैन से इंदौर सुपर कारीडोर पर अंधेरे में डिलेवरी देने आए थे , पल्सर मोटर सायकल से आगे आगे रैकी की जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने पीछा कर उन्हें धर- दबोचा। एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी और एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सिद्धु सिंह सुजान सिंह सोंधिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम मउडिया थाना बडोद जिला आगर, सुजान सिंह उर्फ शंभु सिंह पिता बनेसिंह जाति सोंधिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम आसनदिया थाना बडौद जिला आगर, सपना सूर्यवंशी पति विक्रम सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी गलपुरा कॉलोनी मक्सी रोड उज्जैन, अब्दुल समद पिता अब्दुल कदीर उम्र 27 साल निवासी अहमद नगर आगर रोड उज्जैन एवं रेहान पिता सलीम अली उम्र 21 साल निवासी नाका नंबर 5 आगर रोड उज्जैन होना बताए।
ये माल हुआ बरामद।
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 52 किलो (कुल कीमत 5 लाख 20 हजार रूपए) चार पुराने इस्तेमाली गद्दे, चार पुरानी रंगीन रजाईयां। (कुल कीमत 10 हजार रूपए ) नगदी कुल 11,500 (ग्यारह हजार पांच सौ रूपए ) एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनी का हल्का क्रीम रंग का मिनी पिकअप क्रमांक एमपी-08/जीए-0590 (कीमत 5 लाख रूपए )एक दो पहिया वाहन काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर (कीमत 80 हजार रूपए ) जब्त की गई ।