गाडराखेड़ी में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

  
Last Updated:  May 26, 2022 " 09:14 pm"

इंदौर : अवैध कालोनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 9 में आने वाले गाडराखेड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाया और मौके पर किया गया अतिक्रमण हटवाया। पिछले दिनों कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि गाडराखेड़ी स्थित 5 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी भू माफियाओं द्वारा काटी जा रही है। दरअसल यह जमीन मनोरमा खासगीवाल और माधुरी गोडबोले के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है और इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है। इनका कोई वारिस ना होने के चलते भू माफियाओं की नजर इस खाली जमीन पर पड़ी। उन्होंने अपने नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और पिछले कुछ दिनों से अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया। मौके पर सीमेंट कंक्रीट की सड़क के साथ अन्य विकास कार्य बिना अनुमति के ही शुरू हो गए। नगर तथा ग्राम निवेश से न तो अभिन्यास मंजूर करवाया गया और ना ही निगम के कॉलोनी सेल से विकास अनुमति ली गई। कमला नेहरू नगर के पास स्थित इस 5 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काट कर नोटरी और कच्ची लिखा पढ़ी कर प्लाट बेचे जा रहे थे। कलेक्टर मनीष सिंह को मल्हारगंज तहसीलदार अनिल जैन ने मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें ये फर्जीवाड़ा साबित हुआ। इसके बाद कलेक्टर ने इस अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया।अब एसडीएम द्वारा नगर निगम को FIR दर्ज करवाने के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है । यह भी उल्लेखनीय है की कई वर्ष पूर्व इस जमीन को लेकर बहुचर्चित गोलीकांड भी हुआ जमीन के टाइटल का विवाद भी हाईकोर्ट में चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *