भारत सरकार, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने कोच्चि में दिया अवार्ड।
इंदौर : नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित गोबर गैस प्लांट देवगुराडिया से निर्मित बायो सीएनजी गैस से इंदौर एआईसीटीएसएल द्वारा 400 से अधिक सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। इंदौर के इस सफलतम प्रयास को भारत सरकार की भी सराहना मिली है। उसे द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया है।
भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अर्बन मोबिलिटी आइडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस कोच्चि में आयोजित की गई थी। उसी कांफ्रेंस में केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों इंदौर नगर निगम (एआईसीटीएसएल) को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी इनोवेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेंस दिया गया। यह अवार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ संदीप सोनी ने ग्रहण किया।
बता दें कि बीते वर्ष भी इंदौर aictcl को URBAN MOBILITY INITIATIVE बेस्ट फाइनेंसिंग के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।