नई दिल्ली : दिल्ली- एनसीआर के तहत आने वाले गुरुग्राम शुक्रवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दो घंटे के अंदर अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों को गोली मारी गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
पहला मामला गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र इलाके के जमालपुर गांव का है। कार से आए 6 बदमाशों ने धीरज होटल के पार्क में बैठे महेन्द्र और अजीत नामक युवकों पर फायरिंग कर दी। घायल अजीत ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपियों के होटल में आते हुए और वारदात के बाद भागते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।
दूसरी वारदात गुरुग्राम की मेडिकल यूनिवर्सिटी एसजीटी की है। जहां मेडिकल के एक छात्र को लॉ स्टूडेंट ने दिनदहाड़े यूनिवर्सिटी कैंपस में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि लव ट्रायंगल में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद आरोपी छात्र अपनी बुलेट बाइक से फरार हो गया।मृतक विनीत गौतम बीएएमएस फोर्थ ईयर का छात्र था। आरोपी छात्र का नाम लक्की बताया गया है।
दोनों ही वारदातों में अभी तक सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।