गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनजर डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक

  
Last Updated:  July 13, 2024 " 07:55 pm"

इंदौर :14 जुलाई 2024 को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं। इंदौर में उनके कई जगह कार्यक्रम होंगे। इनमें पितृ पर्वत, रेवती रेंज, बीएसएफ कैंपस, उज्जैन रोड एवं आर्ट एंड कामर्स कॉलेज भंवरकुआं चौराहा के पास मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

गृहमंत्री अमित शाह के आने पर 14 जुलाई को सुबह नौ बजे से सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहन एवं व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित कर, यातायात डायवर्ट किया जाएगा। गृहमंत्री के काफिले का आवागमन विमानतल से सुपर कारीडोर चौराहा से पितृ पर्वत तक, सुपर कारिडोर चौराहा से बांगड़दा, लवकुश चौराहा अरविन्दो हास्पिटल, रेवती रेंज क्षेत्र- सुपर कारिडोर, एमआर 10 ब्रिज, चन्द्र‌गुप्त मौर्य, बापट चौराहा, सयाजी, विजयनगर चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा, व्हाइटचर्च चौराहा, जीपीओ, नवलखा, आर्ट एंड कामर्स कालेज भंवरकुआं तक रहेगा।

यातायात में यह बदलाव होंगे।

उपरोक्त मार्ग पर रविवार, दिनांक 14.07.24 को प्रातः 09 बजे से 16.00 बजे तक यात्री बस एवं भारी अथवा व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इनका रूट बदला जाएगा।

मेघदूत गार्डन क्षेत्र चौपाटी एवं अन्य व्यावसायिक संस्थान पर वाहन पार्किंग एवं प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहन शहर के आउटर क्षेत्र से डायवर्ट किए जाएंगे।

एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा से विजयनगर तक का मार्ग माल वाहनों, बसों, भारी वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

विजयनगर से भंवरकुंआ तक बीआरटीएस में आई बस का संचालन नहीं हो सकेगा।

एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेंगे।

सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से बायपास होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

भंवरकुआं से रेडिसन, विजयनगर देवास जाने के लिए आम वाहन चालक बीआरटीएस की जगह रिंगरोड मार्ग का उपयोग करें।

ड्रोन पर भी लगा प्रतिबंध।

गृहमंत्री के आने से देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर के आस पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन (DRONE)/यूएवी (UAV), हॉट एयर बलून, आदि फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का उड़ाना भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *