इंदौर: मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने ‘ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘ नामक वेब पोर्टल के जरिये करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस घोटाले में भाजपा नेता भी शामिल हैं।
शनिवार को एक प्रेसवार्ता में श्री यादव ने कहा कि मनीष विश्नोई नामक व्यक्ति गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वेबसाइट के जरिये पैसे लेकर फर्जी रिकॉर्ड इसमें दर्ज करता है और फर्जी प्रमाणपत्र जारी करता है जबकि इसकी कोई वैधानिकता नहीं है।
राकेश यादव ने मनीष विश्नोई के इस फर्जीवाड़े में प्रदेश के बड़े बीजेपी नेताओं के लिप्त होने का भी आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इस गोरखधंधे की आड़ में हवाला रैकेट भी चलाया जा रहा है। यादव का कहना है कि उन्होंने ईडी और पुलिस को शिकायत कर इस फर्जीवाड़े और महाघोटाले की जांच की मांग की है।
Facebook Comments