गौतम काले के गाए भक्ति गीतों ने श्रोताओं का जीता दिल

  
Last Updated:  December 30, 2020 " 04:23 pm"

इंदौर : भक्ति संगीत गायन और श्रवण, ईश्वर से साक्षात्कार का सबसे सरल माध्यम है । अनेक प्रयोगों द्वारा यह सिद्ध भी किया जा चुका है कि मानसिक तनाव से राहत पाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम अच्छा संगीत सुनना ही है । कोरोना काल में लम्बे समय से धार्मिक, आध्यात्मिक और भक्ति संगीत के कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ था । दत्त जयंती उत्सव के साथ ही भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र नगर स्थित श्री राम मन्दिर में हुआ जहां इन्दौर के सुप्रसिद्ध गायक गौतम काले ने हिन्दी मराठी भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तो रसिक श्रोताओं के मुंह से बरबस वाह- वाह निकलता रहा और श्रोता एक अदभूत मानसिक शांति का अहसास करते रहे । गौतम काले अपनी सुमधुर गायकी के माध्यम से श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभूति का अहसास कराने में सफल रहे । श्री राम मन्दिर सभागृह में गौतम काले के प्रशंसक श्रोता बडी संख्या में उपस्थित थे । गौतम ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। श्री दत्त , श्री राम और श्रीकृष्ण के भजन, गीत, अभंग गा कर उन्हें मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के दौरान कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया था ।
आध्यात्मिक साधना मंडल , महाराष्ट्र समाज और तरुण मंच राजेन्द्र नगर द्वारा आयोजित श्री दत्त जयंती उत्सव के तहत रखे गए इस कार्यक्रम में गौतम काले के साथ पवन सैम ने तबले पर और रवि किल्लेदार ने हार्मोनियम पर सुमधुर संगत की ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *