ग्लोबल डिजिटल फोरम में भारत व इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे राजेश उदावत

  
Last Updated:  June 3, 2025 " 12:10 am"

एमआईसी सदस्य हैं राजेश उदावत।

इंदौर : नगर निगम में महापौर परिषद के सदस्य, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी और वार्ड 49 के पार्षद राजेश उदावत, रूस के निज़नी नोवगोरोड में 5-6 जून को आयोजित होने वाले ग्लोबल डिजिटल फोरम में भारत व विशेष रूप से इंदौर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन में वे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के प्रतिनिधि के बतौर भाग लेंगे।

फोरम में उदावत इंदौर में संचालित स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, डिजिटल गवर्नेंस मॉडल, और आईटी आधारित नागरिक सेवाओं के कारगर क्रियान्वयन पर व्याख्यान देंगे। उनका संबोधन इंदौर की तकनीकी पहलों और नवाचारों को वैश्विक समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

यात्रा के दौरान उनकी रूस के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें दोनों देशों के बीच डिजिटल साझेदारी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और तकनीकी नवाचारों में सहयोग को लेकर संवाद होगा।

बता दें कि पिछले माह महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इस विषय पर रूस के साथ प्रथम चरण की वार्ता संपन्न की गई थी, अब राजेश उदावत इस दिशा में द्वितीय चरण की औपचारिक बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। यह वार्ता इंदौर और मॉस्को के बीच प्रस्तावित स्मार्ट सिटी एग्रीमेंट को लेकर एक अहम प्रगति मानी जा रही है।

राजेश उदावत की यह भागीदारी इंदौर को एक स्मार्ट, डिजिटल और नागरिक-केन्द्रित शहर के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल नगर निगम के लिए बल्कि समस्त इंदौरवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि हमारा शहर अब वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है!

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *