फरियादी के सिर पर रॉड से हमला कर किया था घायल।
06 लाख रुपए कीमत के जेवरात और 02 हजार रुपए नकद बरामद।
इंदौर : एम.जी.रोड स्थित कासलीवाल परिसर में देर रात चोरी की घटना का पुलिस थाना तुकोगंज ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घर मे घुसकर लाखो के जेवरात चोरी करने के साथ मकान मालिक पर हमला कर फरार हो गए थे।आरोपियों से लगभग 06 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और घटना में प्रयुक्त काली एक्टिवा भी जब्त की गई।
पुलिस थाना तुकोगंज के अनुसार एम.जी.रोड कासलीवाल परिसर स्थित फरियादी पलाश जैन के मकान में पहिली मंजिल पर दिनांक 26.07.2024 व 27.07.2024 की मध्य रात्रि में लगभग 03.00 बजे दोनों बदमाश घुसकर चोरी की वारदात कर रहे थे, इस बीच मकान मालिक पलाश जैन के जाग जाने पर दोनों बदमाशों ने लोहे की राड से पलाश के सिर में चोट पहुंचाकर उन्हें घायल कर दिया और सोने चाँदी के आभूषण व नकद 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
पुलिस टीमों की तीन दिन की लगातार मेहनत के बाद आरोपियों की शिनाख्ती एवं गिरफ्तारी में सफलता मिली। घटना के आरोपी पवन ओझा को इन्दौर डालडा फैक्ट्री से व आरोपी रवि साहू को जिला गुना के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से घटना में चोरी किये गये सोने चाँदी के 06 लाख रुपये कीमत के जेवर, दो हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त काली एक्टिवा भी जब्त की गयी। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।