चिलचिलाती धूप में मल्हारगंज व खजराना थाना क्षेत्रों में पुलिस का पैदल मार्च

  
Last Updated:  April 15, 2022 " 10:01 pm"

इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर त्यौहारों और पर्वों के दौरान इंदौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो, शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसी उद्देश्य से डीसीपी जोन1 अमित तोलानी एवं डीसीपी जोन-2, संपत उपाध्याय के निर्देशन में शुक्रवार को तपती धूप में मल्हारगंज एवं खजराना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया ।

पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश व्यास, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी खजराना, थाना प्रभारी कनाडिया, थाना प्रभारी तिलक नगर, रैपिड एक्शन फोर्स एवं थानों के बल के साथ चिलचिलाती धूप में संवेदनशील क्षेत्रों राजीव नगर, बडला, गांधीग्राम, खजराना गांव, रविदास मोहल्ला, पाटीदार मोहल्ला, गणेश मंदिर, ममता कॉलोनी, कालका माता मंदिर, जमजम चौराहा, खिजराबाद चौराहा, खजराना मैन रोड पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु पैदल मार्च निकाला गया।

इसी प्रकार एसीपी मल्हारगंज राजीव भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी सदर बाजार, मल्हारगंज एवं थाना प्रभारी एरोड्रम ने थाने के बल और रैपिड एक्शन फोर्स के 40 जवानों के साथ, मल्हारगंज सर्किल के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया ।
वर्तमान में चल रहे पर्व एवं आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी को यह संदेश दिया जा रहा है कि सभी शांति पूर्वक एवं अमन-चैन के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए, इंदौर पुलिस उनके के साथ है। असामाजिक तत्वों एवं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *