इंदौर : अज्ञात चेन स्नेचर को महज 6 घंटे के भीतर सराफा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अक्षत ऑनलाइन खेल आर्बिट्रेज में पैसे लगाने का आदी था, जिसमें हुए नुकसान की भरपाई के लिए वह चेन स्नेचिंग करने लगा। आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम सोने की चेन भी बरामद की गई।
आरोपी ने दिनांक 22.02.2025 को दोपहर करीबन 04.00 बजे सहकारिता विभाग के कर्मचारी ओमप्रकाश जायसवाल,
डाक लगाने जा रहे थे तभी मारवाडी कन्या स्कूल के पास नलिया बाखल इंदौर में झपट्टा मारकर उनकी गले में पहनी चेन चुरा ली और भाग गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सराफा पर अप-क्र-12/26 धारा-304 का अपराध पंजीबध्द किया गया था।
सराफा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र किला मैदान के पास से आरोपी को धरदबोचा। आरोपी ने अपना पूरा नाम अक्षत मालवीय उम्र 19 साल नि. सिलावटपुरा थाना छत्रीपुरा इंदौर का होना बताया।
आरोपी अक्षत द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन खेल आर्बिट्रेज में पैसे लगाने का आदी है, जिसमें किसी भी खेल में किसी भी टीम के हारने या जीतने पर भी उसका प्रॉफिट तय था किन्तु अकाउंट सीज होने से 30 हजार रूपये अटक गए। जेब में पैसे न होने से उसने चेन स्नेचिंग का की वारदातें करना शुरू कर दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैI