इंदौर : सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर हुई चोरी का थाना तिलक नगर ने 24 घन्टे में पर्दाफाश किया है।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में आ गए है। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी किया गया लगभग 8 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया गया है।
दिनांक 21.08.2021 को फरियादीयाँ सरस्वती चक्रवती द्वारा थाना तिलक नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनके घर से सोने एव चाँदी के ज्वेलरी के पाउच चोरी हो गए जो करीबन 8 लाख रुपये कीमत के हैं। रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर इंदौर पर अपराध क्रमाक 301/21 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। फरियादीयाँ द्वारा बताया कि दिनांक 16.08.2021 को उनके घर पलंग शिफ्ट करने हेतु दो मजदूर आये थे, आशंका है वही चुरा कर ले गए होंगे। फरियादिया की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम गठित कर मात्र 24 घन्टे के अंदर अपराधियो को पकड कर उनसे मश्रुका जप्त कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेन्द्र उर्फ पवन पिता जगदीश मालवीय उम्र 32 साल निवासी 13/01, कृष्णबाग कॉलोनी बी सेक्टर इंदौर और किशन पिता जगदीश मालवीय उम्र 31 साल निवासी 214 बी पटेल नगर एम आर 09 इंदौर बताए गए हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Last Updated: August 23, 2021 " 05:24 pm"
Facebook Comments