उज्जैन : लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी, रतलाम तहसील को बन्दी बनाया है।
बताया जाता है कि पटवारी रचना गुप्ता ने फ़रियादी गोपाल गुर्जर निवासी बॉलसोढ़ी तहसील रतलाम से 10 हजार रुपए की माँग की थी ।ये माँग पटवारी के द्वारा भूमि की पावती बनाने के बदले की गई थी ।फ़रियादी द्वारा ₹ 5 हज़ार देने के बावजूद पटवारी और 5 हजार की माँग कर रही थी । इसकी शिकायत फ़रियादी गोपाल गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन से की थी।
इसके बाद लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम ने फरियादी को केमिकल लगे 5 हजार रुपए देकर पटवारी रचना गुप्ता के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने रुपए हाथ में लिए, लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर- दबोचा। भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments