इंदौर : जलकर समस्याओं के निराकरण के लिए निगम के समस्त जोनल कार्यालयों पर दिनांक 25 से 31 अगस्त 2022 तक शिविर लगाए जाएंगे। इनमें जल प्रदाय और जल कर से संबंधित समस्याओं के आवेदन लिए जाकर, उनका समय सीमा में निराकरण किया जाएगा।
बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिकों ने ले रखे हैं, उन्हे किसी कारण वश जलप्रदाय नही किया गया, किंतु जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही की जा रही है, ऐसे नागरिको से कम से कम 7 दिन समस्त जोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करे और उनका नियमानुसार जलकर देयक संबंधित समस्या का निराकरण भी करे। यदि पानी नागरिको के घरों तक नही पहुंचा हो तो उस अवधि के जलकर शुल्क का भी नियमानुसार निराकरण करें।
Facebook Comments