इंदौर : जहर खुरानी मामले में जीआरपी रतलाम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी यूपी के बदायू का रहने वाला है। ट्रेन में यात्रा के दौरान वह किसी यात्री को बातों में उलझाकर दोस्ती कर लेता था। बाद में नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका कीमती सामान, पर्स, मोबाइल आदि चुरा लेता था। आरोपी के खिलाफ jजुआ, जहर खुरानी व गैंगस्टर एक्ट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
इस मामले में पकड़ा गया आरोपी।
बताया जाता है कि फरियादी आनंद सिंह निवासी गाजियाबाद, यूपी बीती 28 फरवरी 2023 को निजामुद्दीन से बड़ौदा की यात्रा 20946 एकता एक्सप्रेस ट्रेन से कर रहे थे। मथुरा स्टेशन पर यात्री आनंद सिंह की मुलाकात आरोपी मुकद्दर अली पिता स्व. निसार अली उम्र 46 वर्ष निवासी ककराला तहसील दातागंज जिला बदायू से हुई। आरोपी ने खुद को कपड़े का व्यापारी बताते हुए यात्री आनंद सिंह से दोस्ती गांठ ली। ट्रेन के रतलाम स्टेशन पहुंचने पर यात्री और आरोपी ने खाने – पीने की सामग्री व कोल्ड ड्रिंक खरीदी। इस दौरान आरोपी मुकद्दर ने फरियादी यात्री के कोल्ड ड्रिंक में नशीला गोलियां मिला दी और उसे पिला दिया। नशे के असर से फरियादी को नींद आने पर आरोपी मुकद्दर ने उसका पर्स, चैन, अंगूठी चुरा ली और गोधरा स्टेशन पर उतर गया। फरियादी की नींद खुलने पर उसे इस घटना का पता चला। उसने बड़ौदा स्टेशन पर उतरकर स्थानीय जीआरपी थाने में इसकी शिकायत की।मामला रतलाम स्टेशन का होने से जीआरपी रतलाम को रैफर कर दिया गया। जीआरपी रतलाम ने आरोपी की पहचान कर उसे उसके बदायू यूपी स्थित निवास से धर – दबोचा।उसके कब्जे से फरियादी आनंद सिंह का मोबाइल व नशे की गोलियां बरामद की गई। आरोपी मुकद्दर अली के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किए जाने के साथ जहर खुरानी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।