रतलाम के जावरा आई.ए थाना पुलिस को सुचना मिलिथी के खाचरोद नका रोड पर आशीर्वाद कॉलोनी में संजय राठोड माकन में कुछ लोग जो है भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है उस क्रिकेट पर सट्टा भरा जा रहा है । जिसके तुरंत बाद आई.ए थाना पुलिस मोके पर पहुची और माकन में दबिश दी और भारी मात्र में सट्टे के काम में उपयोग हो रही वास्तु भी प्राप्त की जिसमे 2 लैपटॉप 10 मोबाइल फ़ोन एक सेटअप बॉक्स 2 LED स्क्रीन के साथ अंदर बेठे 2 आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और आरोपियों के फ़ोन की जाँच की जाएगी जहा जहा के भी नम्बर आयेगे उनसे पूछताछ की जौएगी जिस माकन में ये सट्टे का काम चल रहा था उसके मालिक के खिलाफ भी 3/4 जुवा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
Facebook Comments