इंदौर : जिला लोक अभियोजन कार्यालय इंदौर में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित जिला अभियोजन कार्यालय में आहुत की गई। संचालक लोक अभियोजन मप्र पुरुषोत्तम शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला लोक अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन श्री शर्मा ने इस दौरान अभियोजन अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की और उचित दिशा निर्देश दिए। खासकर संगीन, सनसनीखेज और पाक्सो एक्ट के मामलों में परिस्थितिजन्य और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मुजरिमों को सजा दिलाने पर जोर दिया।
संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने थाना चंदन नगर के चिन्हित और सनसनीखेज मामलों को लेकर अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजय मीणा द्वारा किये गए विशेष प्रयासों की सराहना की। संचालक श्री शर्मा ने अभियोजन अधिकारियों से उनकी परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली और उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला लोक अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आरओ युक्त वाटर कूलर, फ़ोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर, कम्प्यूटर और फर्नीचर की व्यवस्था तत्काल करने के आदेश दिए।
विटनेस हेल्प डेस्क स्थापित होगी ।
संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने जिला अभियोजन कार्यालय में ‘विटनेस हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए एक सहायक कर्मचारी की भी नियुक्ति की जाएगी । हेल्प डेस्क के जरिये गवाहों को पैरवीकर्ता अधिकारी से मिलवाने के साथ मामला किस न्यायालय में लंबित है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।