माता – पिता की डांट से नाराज़ होकर घर छोड़कर जा रही थी नाबालिग।
लाखों रुपए लेकर निकली थी घर से।
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर बैठी मिली थी नाबालिग।
इंदौर : माता पिता के डाटने से नाराज 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर छोड़कर जा रही थी, रेलवे स्टेशन इंदौर पर जीआऱपी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बालिका को समझा बुझा कर परिजनों के सुपुर्द किया।बालिका बड़ी राशि भी साथ लेकर निकली थी।
इस तरह जीआरपी को मिली बालिका।
जीआरपी के मुताबिक बीती 17.5.2024 को रेलवे स्टेशन इन्दौर पर शाम 7:00 बजे एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका प्लेटफार्म न. 2 पर बैठी थी । जीआऱपी थाना इन्दौर के प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा और महिला प्रधान आरक्षक आरती सेंगर को ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म पर उक्त नाबालिग बालिका डरी सहमी हुई बैठी दिखी। दोनों रेलवे पुलिसकर्मियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुई संदेह होने पर बालिका से पूछताछ की। पहले तो वह झूठ बोलती रही फिर सहानुभूति पूर्वक पूछने पर बताया कि वह घर से नाराज होकर बिना बताए बस में बैठकर इंदौर आ गई है और रेलवे स्टेशन इंदौर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही है। उसने घर से नगदी 01 लाख 94 हजार रुपये लेकर आना भी बताया। जीआरपी कर्मी बालिका को समझाबुझाकर थाने लेकर आए और वापस घर जाने हेतु समझाइश दी। घरवालों का पता लेकर तत्काल फोन से बालिका के संबंध में सूचना दी गई । इस पर पिता व अन्य परिजन इंदौर आकर जीआरपी थाने पहुंचे। बालिका व नगदी 01लाख 94 हजार रूपए पिता के सुपुर्द किए गए।परिजनों ने बालिका की सकुशल वापसी के लिए पुलिस को धन्यवाद किया।