125 बाइकर्स ने की रैली में शिरकत।
इंदौर : इंदौर में 19 जुलाई से प्रारंभ होने वाली तीन दिवसीय जी-20 समिट की व्यापक तैयारियाँ जारी हैं। इसी सिलसिले में रविवार को जनजागरुकता को लेकर अत्याधुनिक मोटर साईकिलों का काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से निकला। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने बाईकर्स की इस रैली को रेसीडेंसी कोठी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सांसद शंकर लालवानी भी इस रैली में शामिल हुये।
इस मोटरसाइकल रैली में लगभग 125 राइडर्स ने भाग लिया। यह रैली रेसीडेंसी से प्रारंभ होकर जीपीओ,एमवाय अस्पताल, मनोरमागंज,अम्बेडकर, क्राउन पैलेस होटल, एमजी रोड़, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा, एमटीएच कम्पाउंड, रिवर साइड रोड़, राजबाड़ा, पढ़रीनाथ, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, अन्नपूर्णा रोड़, राजेन्द्र नगर होते हुए राऊ में समाप्त हुई।
Facebook Comments