जोमेटो डिलीवरी बॉय पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  February 7, 2025 " 12:40 am"

इंदौर : जोमेटो डिलीवरी बॉय के साथ रात के अंधेरे में हत्या के प्रयास की वारदात का पुलिस थाना हीरानगर ने 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए हत्या के प्रयास में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं टेक्नीकल साक्ष्य की मदद से हीरानगर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। ये था मामला :- दिनांक 03/02/2025 को मजरूह दीनदयाल पिता सुरेश वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर जिला इंदौर न्याय नगर से विजयनगर की तरफ जा रहा था, जैसे ही वो न्यायनगर पुलिया के पास पहुंचा तो वहां कार में सवार चार लड़को नें उसे बुलाया और खाने का पैकेट कहां मिलेगा पूछा, फरियादी दीनदयाल ने उन्हें विजयनगर पर बताया, तो वे उससे पैकेट मांगनें लगे। फरियादी ने इनकार किया तो चारों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उन्ही में से एक लड़के नें अपनी पेंट की जेब से चाकू निकालकर जान से मारनें की नियत से फरियादी के पेट में चाकू मार दिया जिससे खून निकलनें लगा। इसके बाद वह चारों कार में बैठकर भाग गये। फरियादी ने चीख पुकार मचाई, तभी वहां से पुलिस की डायल 100 गाड़ी गुजरी। उसमें बैठे जवान फरियादी को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। फरियादी दीनदयाल की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 109, 3(5) बढाने पर 310(1) B.N.S. का होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की अलग – अलग टीमों ने घटना स्थल एवं आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा टेक्नीकल साक्ष्य एकत्रित किये। संदेहियों का रूट ट्रैक करते हुए लगभग 200 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चेक किये गये और उनकी पहचान की गयी। आरोपियों के संबंध मे जानकारी प्राप्त होते ही उनकी लोकेशन प्राप्त कर ट्रेस की गई।इसी कड़ी में दिनांक 05.02.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को सांवेर रोड के पास से धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन पिता विनोद पारुसिया उम्र साल नि. रामनगर बड़ी भमौरी थाना विजय नगर जिला इंदौर, चिराग उर्फ हनुमान उर्फ गोलू पिता कमल शर्मा नि. रामनगर बड़ी भमौरी थाना विजय नगर इंदौर,
लवकेश उर्फ लक्की पिता राजेश शिन्दे उम्र 18 साल नि. छोटी भमौरी अंबिका स्वीट्स के पास जिला इंदौर व अनुराग पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 23 साल नि. 60 सुरेन्द्र नगर नंदबाग जिला इंदौर होना बताए। उनके कब्जे से फरियादी जोमेटो कर्मचारी पर हमले में प्रयुक्त चाकू और वारदात में शामिल कार जब्त की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *