12 लाख रुपए मूल्य का माल और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद।
अंतराष्ट्रीय चोर गिरोह का पुलिस सराफा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह की दो महिला आरोपी अपने पुरुष साथी सहित पुलिस की गिरफ्त में आई है।आरोपियों से चोरी गया 12,लाख (बारह लाख) रूपये का माल व घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।
ऐसे पकड़ में आया गिरोह :-
दिनांक 06.06.2024 को फरियादिया ने थाना सराफा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी दुकाना से दो अज्ञात महिलाएं मुंह पर मास्क लगाकर आई थी, वो दुकान से सोना चोरी करके ले गई हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर सराफा थाने पर अपराध धारा 380 भादवि की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में ली गई।
विवेचना के दौरान माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा आसपास के करीब 600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके अलावा सायबर तकनीक और मुखबिर की सहायता से उक्त अज्ञात आरोपी मालेगांव महाराष्ट्र के होना पाए गए।इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मालेगांव भेजी गई। वहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की महिलाएं दिखी जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी महिआओं ने अपने नाम 01. सईदा अंसारी उम्र 50 साल निवासी मालेगांव महाराष्ट, 02. साहिदा अंसारी उम्र 45 साल निवासी मालेगांव महाराष्ट और 03. राजेश जाधव उम्र 25 साल निवासी मालेगांव महाराष्ट को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मश्रुका कीमत करीब बारह लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त मारूति स्वीफ्ट डीजायर क्रमांक एम एच 41 बी एच 7478 को जब्त किया गया।
आरोपियों ने देश के कई राज्यों में भी चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही हैं।
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।