झाबुआ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया नवाचार बना चर्चा का विषय

  
Last Updated:  April 7, 2024 " 07:45 pm"

संभागायुक्त ने चुनावी काका और चुनावी काकी शुभंकर के चित्रों की प्रदर्शनी का किया अनावरण।

मतदाता जागरूकता के तहत “चुनावी काका” और “चुनावी काकी” को मिल रही है राज्य स्तर पर सराहना।

इंदौर : लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किए रहे हैं। इसी के तहत संभाग के जिलों में अनेक नवाचार भी किए जा रहे हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह, स्वीप अभियान की गतिविधियों का संबंधित जिलों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में पहुंचे संभागायुक्त ने एक नवाचार के तहत “चुनावी काका” और “चुनावी काकी” मतदाता जागरूकता अभियान के चित्रों की प्रदर्शनी का अनावरण किया और उसका अवलोकन किया।

इस अवसर पर आई.जी अनुराग, पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना द्वारा लांच किए गए शुभंकर “चुनावी काका” और “चुनावी काकी” को झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल के गाँव-गाँव सहित पूरे प्रदेश में सराहना मिल रही है।इन शुभंकरों की वेशभूषा जो जिले के आदिवासी समाज में प्रचलित पारम्परिक वस्त्रों और श्रृंगार से प्रेरित हैं। यह राष्ट्रीय स्तर तक संस्कृति के प्रसार को इंगित करता है। जब भी कोई इन शुभंकर को देखेगा तो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से अवगत होगा। “मतदान की है तैयारियाँ, सबसे आगे रहेंगी नारियां” थीम पर मतदाता जागरूकता में “चुनावी काकी” महिला सशक्तीकरण में महती भूमिका अदा कर रही है। ‘चुनावी काका’ और ‘चुनावी काकी’ युगल है जो सम्पूर्ण परिवार को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन शुभंकरों का आकर्षक रूप पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है जो जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में महती भूमिका निभाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *