इंदौर : चोइथराम मंडी के पास स प्रकाश नगर स्थित झुग्गी में सोमवार देर रात लगी आग में 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। दोनों ही बच्चियां सगी बहने थी। बताया जाता है कि आग में बुरीतरह झुलसने से दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Facebook Comments