टीमव्यूअर सॉफ्टवेयर आरोपी के कम्पुटर में डला हुआ था |
आरोपी का कंप्यूटर सुविधा ऑटो गैस इंदौर द्वारा रिमोटली एक्सेस किया जाता था |
राज्य सायबर सेल इंदौर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया कि मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के संभागीय परिवहन आयुक्त इंदौर द्वारा शिकायत की गयी कि दिनांक 10/01/18 को रोजमार्टा ऑटोटेक प्रा.लि. का पत्र तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन क्र. MP09FA2029 की एसएलडी डिवाइस का रिन्यूअल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है जिस संबंध में मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट ( परिवहन विभाग ) के मैन्टेनेंस अधिकारी से जानकारी प्राप्त की जिनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 08/01/2018 को मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट के विभागीय सर्वर में उक्त वाहन के एसएलडी डिवाइस के फिटमेंट डिटेल दर्ज किया गया है | जिस सम्बन्ध में शिकायत दिनांक 11-01-2018 को राज्य सायबर सेल जोन इंदौर को प्राप्त हुई |
शिकायत जांच में संदिग्ध आईपी धारक के विरुद्ध अपराध क्र. 12/18 धारा धारा 467, 468, 470, 471 भादवी. 74 , 66 डी, 43ए आईटी एक्ट 2008 का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी श्यामलाल प्रजापत निवासी नीमच व साथी कुलदीपसिंह झाला निवासी नीमच को न्यायालय पेश किया गया जिनका एक दिन पुलिस रिमांड राज्य सायबर पुलिस ने प्राप्त किया पुछ्ताछ में आरोपी श्यामलाल प्रजापत व साथी कुलदीप सिंह झाला द्वारा बताया गया कि सुविधा ऑटो गैस इंदौर जिससे आरोपी SLD डिवाइस इको इम्पेक्स व हावेल कंपनी का खरीदता था उन्होंने आरोपी श्यामलाल के कंप्यूटर पर टीमव्यूअर नाम का सॉफ्टवेर डलवा रखा था जिससे आरोपी का कंप्यूटर सुविधा ऑटो गैस इंदौर से रिमोटली एक्सेस कर सकते है |
आरोपी गणों से जप्त कंप्यूटर परिक्षण हेतु फोरेंसिक लैब भेजे जा रहे है जिससे कब कब व किस तरह से कंप्यूटर एक्सेस किया गया यह स्थिति स्पष्ट हो सकेगी | तकनिकी विश्लेष्ण के आधार पर राज्य सायबर सेल यह भी पता लगाने प्रयास कर रही है कि दुर्घटना दिनांक 05/01/2018 से लेकर अपलोड किये फिटमेंट सर्टिफिकेट की दिनांक 08/01/2018 तक आरोपीगणों का संपर्क किस किस से हुआ | इसके आधार पर भविष्य में सुविधा ऑटो गैस के संचालक व अन्य लोगो से पूछताछ कर उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी |