इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के टीही स्टेशन पर कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन कोच स्थापित किया गया है। एसडीएम महू द्वारा रेलवे अधिकारियों के साथ कोच का निरीक्षण कर मरीजों के लिए आवश्यक इंतजामों की ओर ध्यान दिलाया गया था।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि मरीजों के संदर्भ में जो भी सुविधाएं जुटाने की जरूरत थीं, उन्हें मुकम्मल कर लिया गया है। सभी कोच में एयर कूल्ड सिस्टम लगाने के साथ आर ओ वाटर का प्लान भी कर लिया गया है। साथ ही सभी कोचों की छत ठंडी रखने की व्यवस्था भी कर ली गई है। स्थानीय प्रशासन जब चाहें इन कोचेस का उपयोग कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रखने में कर सकता है।
Facebook Comments