इंदौर : मोबाइल शोरूम में डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 8 बदमाश, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में आए हैं ।पुलिस के मुताबिक आरोपियों की आर्बिट मॉल स्थित ओप्पो कंपनी के मोबाइल शोरूम पर डकैती डालने योजना थी। मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को मालवीय नगर में इंडिया गेट के पास स्थित खाली मैदान से पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम 1.विक्की उर्फ सागर प्रजापत निवासी तुलसी नगर, 2. मनीष सोलंकी निवासी नेहरू नगर, 3.सौरभ इदरकर निवासी देव नगर, 4. मनीष नानोरिया निवासी लालपुरा, 5.सौरभ ओराडे निवासी नेहरू नगर, 6. हर्षवर्धन कुशवाह निवासी इंडस सेटेलाइट, 7. यशवर्धन वर्मा निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट, 8.आदित्य नानेरे निवासी स्कीम 78 इंदौर होना बताए। आरोपियों से लोहे की रॉड, दो छुरे, दो बाइक, 6 मोबाइल, लोहे के सरिए बरामद हुए।
सभी आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों ने भंवरकुआ, एमआइजी, अन्नपूर्णा, विजयनगर और लसूडिया इलाके में मोबाइल लूट व बाइक चोरी की कई घटनाएं कबूल की। आरोपी बाइक चोरी कर उसका इस्तेमाल लूट की वारदात के लिए करते थे। सूनसान रास्ते पर पैदल जाते देख महिलाओं व युवतियों का मोबाइल छीन कर भाग निकलते थे। इसे बेचकर जो पैसा मिलता उससे नशा करते थे।
सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।इनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
डकैती डालने की योजना बना रहे गिरोह के 8 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
Last Updated: May 28, 2022 " 09:37 pm"
Facebook Comments