इंदौर : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी के तहत इंदौर जिले के मेडिकल अमले को भी बढ़ाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले में मानव संसाधन बढाने के लिए अस्थाई नियुक्तियों की प्रक्रिया हेतु आदेश जारी किया है। अभी तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर वॉक-इन-इन्टरव्यू का कार्य एक जून से शुरू किया जायेगा।
यह इन्टरव्यू एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में होगा। जिन्होंने आवेदन किए और पात्र पाए गए हैं, उन्हें इसकी सूचना भेज दी गई है।
5 जून तक किए जा सकते हैं आवेदन।
बताया गया है कि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह अपनी पात्रता अनुसार निर्धारित पदों के लिये 5 जून तक आवेदन कर सकते है। जैसे-जैसे आवेदन पत्र प्राप्त होते रहेंगे वॉक-इन-इन्टरव्यू की प्रक्रिया चलती रहेगी।
समस्त अर्हताधारी एवं इच्छुक चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन आदि पदों पर अस्थाई नियुक्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र प्रारूप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं तथा जिले की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
इन पदों पर की जा रही है भर्ती..
कोविड-19 से बचाव हेतु मानव संसाधन के रूप में 867 मेडिकल ऑफिसर, 851 आयुष एमओ, 143 स्टाफ नर्स, 432 पैरामेडिकल फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन, 200 एएनएम, 350 वार्ड बॉय,932 सिक्योरिटी स्टाफ तथा 888 सफाई स्टाफ के विभिन्न पदों हेतु आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति 5 जून तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।