सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाए आरोपी।
इंदौर : तंदूरी पैलेस ढाबा में आग लगाने वाले बदमाश को लसूडिया पुलिस ने बंदी बनाया है।
ये था मामला :-
पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 02.11.2024 को फरियादी प्रेमसागर पिता कपिलदेव यादव नि पिपल्या कुमार कांकड इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.11.2024 की रात्रि में करीबन 4.30 बजे निपानिया चौराहा स्थित तन्दूरी पैलेस ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों ने फोन पर बताया कि ढाबे में आग लग गयी है, जाकर देखा तो ढाबे के अंदर रखा सामान व फर्नीचर पूरी तरह से जल गया था। कैमरे चैक करने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर ढाबे के आसपास दिखाई दिये । फरियादी की रिपोर्ट से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 1213/2024 धारा 326 जी बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सीसीटीवी में कैद संदिग्धों की पहचान लक्की, करण व विशाल के रूप में हुई । मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर दो आरोपियों को एम आर 11 रोड बायपास से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम करण बोगडे उम्र 24 साल नि 10 सांई धाम कॉलोनी खजराना इन्दौर व लक्की चौधरी उम्र 30 साल नि. जुग्गन नगर इन्दौर होना बताया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो ढाबे पर खाना खाने गये थे, तभी बिल देने की बात पर झगडा हो गया। इस कारण हमने उसके तन्दूरी पैलेस ढाबे में आग लगा दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी विशाल कटियार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।