माफिया विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को अवैध निर्माण करने और अवैध रूप से शराब बेचने पर 3 बार और रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाया गया।
अवैध शराब बेचने और निर्माण करने वाले बार व रेस्टोरेंट पर कार्रवाई।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रीजनल पार्क के समीप स्थित देवेंद्र प्रताप सिंह हैप्पी सलूजा व अन्य का वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट, लगभग 3000 स्क्वायर फीट, रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर, बायपास सेज यूनिवर्सिटी के सामने लगभग 10000 स्क्वायर फीट और लकी पिता रोशन यादव का पैराडाइज बार, छोटा बांगड़दा रोड सांवरिया नगर के पास लगभग 2000 स्क्वायर फीट के अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
निगम सूत्रों के मुताबिक उक्त बार व रेस्टोरेंट बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्मित किए गए हैं। यहां अवैध रूप से शराब का विक्रय भी किया जाता है, जिससे समाज खासकर युवाओं पर विपरीत असर होता है। इस बात के मद्देनजर उपरोक्त तीनों बार व रेस्टोरेंट पर रिमूवल की कार्रवाई की गई।