तीसरे और अंतिम दिन जत्रा में हजारों लोग पहुंचे,जमकर की खरीददारी,लिया व्यंजनों का स्वाद

  
Last Updated:  October 17, 2022 " 12:30 am"

आयोजक संस्था और स्वच्छता प्रेमी जनता ने पेश की जीरो वेस्ट जत्रा की अनूठी मिसाल।

अगले साल 3, 4 एवं 5 नवम्बर 2023 को फिर मिलने के वादे के साथ जत्रा का समापन।

मुंबई के कलाकारों ने दी लावणी की आकषर्क प्रस्तुतियां, हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ।

इंदौर : मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित स्वाद एवं संस्कृति के महाकुंभ जत्रा में रविवार को अंतिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर दीपावली की खरीददारी की।उन्होंने मराठी व्यंजनों और लोकनृत्य लावणी का भी जमकर आनंद लिया। यह जत्रा पोद्दार प्लाजा गांधी हाल एमजी रोड पर आयोजित की गई थी। अहम बात ये रही की तीन दिनों जत्रा जीरो वेस्ट की भी मिसाल बनीं।

जमकर की गई खरीददारी।

संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से ही लोगो का आना शुरू हो गया था। शाम ढलते ही समूचा जत्रा परिसर हजारों लोगों की आमद से आबाद हो गया लोगों ने गृह साज-सज्जा, सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की जमकर खरीददारी की।

सारे व्यंजन स्टॉल्स पर रही भीड़।

तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया कि 50 से ज्यादा मराठी व्यंजनों के स्टॉल जत्रा में लगाए गए थे, जिनमे पुरण पोळी, झुणका भाकर, भाकरवडी, सोलकढी, बासुंदी, धिरडे,, चिरोटे, थालीपीठ, मसाले भात आदी कई प्रकार के व्यंजन शामिल थे। इंदौरियो ने इन व्यंजनों का लुत्फ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शायद ही कोई ऐसा स्टॉल रहा, जहां भीड़ न उमड़ी हो।

दिवाली ऑफर का लिया लाभ।

संकेता देशकुलकर्णी एवं सुप्रिया पुंडलिक ने बताया कि इंदौरीयो ने हैंडीक्राफ्ट आइटम जिसमे गृह साज सज्जा, दीपावली डेकोरेशन के साथ हस्त निर्मित खाद्य पदार्थ और विशेष कोकण के उत्पादों में खासी रुचि दिखाई। सभी वस्तुओं पर जत्रा में विशेष दिवाली ऑफर के तहत छूट दी गई, जिसका लोगों ने खरीददारी के दौरान पूरा लाभ लिया।

लावणी की प्रस्तुतियों पर झूमे इंदौरी।

जत्रा का खास आकर्षण मुंबई से आए कलाकारो द्वारा पेश किया गया लावणी नृत्य रहा। तीनों दिन इन कलाकारों ने अपनी नृत्यकला, भाव मुद्राएं और पद संचलन से लोगों में भी उल्लास भर दिया। कलाकारों की प्रस्तुतियों को लोगों ने भरपूर दाद दी।

दिव्यांगों के लिए रखी गई निशुल्क ई – रिक्शा की सुविधा।

जत्रा में आने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा रखी गई थी। उन्हें गेट से आयोजन स्थळ तक निःशुल्क लाया, ले जाया गया। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए जत्रा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, और निजी सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती राखी गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *